जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज यानी (चिनाब ब्रिज) बनकर तैयार।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान चिनाब ब्रिज का करेंगे उद्घाटन करेंगे।
ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को कटरा - श्रीनगर पर किया गया था, जो कि सफल रहा। ट्रेन कटरा से सुबह 8 बजे रवाना होकर 11 बजे कश्मीर के अंतिम स्टेशन श्रीनगर तक पहुंची। यानी 160 किलोमीटर का सफर लगभग 53.35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से 3 घंटे में पूरा किया गया।
Overviews चिनाब ब्रिज
चिनाब ब्रिजः 1315 मीटर लंबाई, ऊंचाई 359 मीटर
चिनाब ब्रिज 1486 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसमें 29 हजार मीट्रिक टन (एफिल टावर से तीन गुना ज्यादा)स्टील, कॉन्क्रीट 46 हजार क्यूबिक कांक्रीट का उपयोग किया गया है। इस चिनाब ब्रिज का लाइफ 120 साल अनुमानित है।
इस ब्रिज की सबसे खास बात यह है कि ब्रिज 266 किमी / प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा भी झेल सकता है। ब्रिज पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल पाएंगी। बर्फबारी के दौरान रेल्वे ट्रैक पर गिरी बर्फ को ट्रेन ऑटोमैटिक तरीके से हटाने में सक्षम होगी। वहीं ट्रेन के अंदर गर्मी बनाए रखने एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए हीटर भी लगाए गए हैं।
इस ट्रेन पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक किराया देना होगा।
0 Comments