चैंपियन ट्राफी के फ़ाइनल मैच में भारत ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर शानदार जीत हासिल कर ली।
रोहित शर्मा ने 83 बालों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 76 रन बनाए।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 12 सालों के बाद चैंपियन ट्राफी अपने नाम की है। भारत के इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया के जीत की खुशी लोगों ने होली और दिवाली एक साथ मना कर जाहिर की है।
इस रोमांचक मैच में श्रेयस ने 48, के एल राहुल ने 34, शुभमन गिल ने 31, अक्षर पटेल ने 29 और, हार्दिक पांड्या ने 18 रन जोड़े।
0 Comments