20 जनवरी 2025 से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुका है।
नगरीय निकाय चुनाव 1 चरण में सम्पन्न होगी, जिसके लिए 22 से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल एवं 29 जनवरी को उम्मीदवार नाम वापिस ले सकेंगे।
जिसके लिए 11 फरवरी को सभी 10 नगर निगम,49 नगर पालिका एवं 114 नगर पंचायतों में मतदान होगा।
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 व 23 फरवरी को सम्पन्न होगी, जिसके लिए नामांकन दाखिल 27 जनवरी से 03 फरवरी तक किया जा सकेगा।
उम्मीदवार 06 फरवरी तक अपना नाम वापिस ले सकेंगे।
इस बार अधिकांश जिलों में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी।
प्रथम चरण में 53, दूसरे चरण में 43 और तीसरे चरण में 50 विकाससखंडों में चुनाव संपन्न होगा।
कोरिया, रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़ छुईखदान गण्डई, और नारायणपुर जिले में दो चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे।
इस बार नगरीय निकाय चुनाव E V M से और पंचायत चुनाव मतपत्र से संपन्न होंगे।
इस बार नगरीय निकाय में 22 लाख 525 पुरुष, 22 लाख 73 हजार 232 महिला एवं 512 अन्य सहित कुल 44 लाख 74 हजार 269 वोटर्स के लिए कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
वहीं उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जहां 1681मतदाता मतदान कर सकेंगे।
बात करते है पंचायत आम निर्वाचन की तो, राज्य भर में 31 हजार 41 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
जहां
433 जिला पंचायत सदस्य
2 हजार 973 जनपद पंचायत सदस्य
11 हजार 672 सरपंच एवं
1 लाख 60 हजार 180 वार्ड पंच
इस प्रकार कुल 1 लाख 75 हजार 258 उम्मीदवार
तीन चरणों में प्रत्यक्ष मतदान से चुने जाएंगे।
ऑथेंटिक खबरों और latest news updates के लिए वीडियो को लाइक एवं चैनल को सबस्क्राइब करना ना भूले नमस्कार
0 Comments