राज्य के कर्मचारियों के वेतन में 5% की होगी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% को अब बढ़ाकर 50% कर दीवाली उपहार देने का ट्वीटर के माध्यम से ऐलान किया है।


साथ में गृह भाड़ा भत्ता में भी 1% का होगा इजाफा।

गौरतलब है कि पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग मंत्रालय के वित्त निर्देश _ 23/2023 क्रमांक 430/558/वित्त/नि/चार/2023 नया रायपुर अटल नगर,  दिनाँक 02.08.2023 में सपष्ट उल्लेखित है कि महँगाई भत्ते की दर 50% होने पर गृहभाड़ा भत्ता की दर में भी परिवर्तन होगा। महंगाई भत्ता 50% होने के साथ ही गृहभाड़ा भत्ते की दर में  1% की दर से होगी बढ़ोतरी बढ़ेगा।


Post a Comment

0 Comments