चौकीदार वाटरमेन स्वीपर पद हेतु लिखित कौशल परीक्षा 14 और 15 सितंबर को

  



कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर, छ.ग के अंतर्गत सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन क.-872/दो-11-12/2015 रायपुर दिनांक 07.03.2024 जारी किया गया था। विज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों चौकीदार / वाटरमेन / स्वीपर पद के प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों के निराकरण पश्चात पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की उपर्युक्तता / कौशल परीक्षा चौकीदार पद हेतु दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार एवं वाटरमेन तथा स्वीपर पद हेतु दिनांक 15.09.2024 दिन रविवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, रायपुर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की गई है। पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर, छ.ग. के वेबसाइट https://raipur.dcourts.gov.in में अपलोड किये गये है।


अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र उपरोक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर अपना पासपोर्ट साईज


फोटो चस्पा कर परीक्षा दिनांक को अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहे,


उपर्युक्तता / कौशल परीक्षा के पूर्व दस्तावेज परीक्षण/जांच किया जावेगा।





Post a Comment

0 Comments