CMO धमतरी द्वारा कोरोना गाइड लाइन जारी
वैश्विक महामारी कोरोना का तीसरा लहर चालू हो चुका है। (चीन जापान / अमेरिका / कोरिया / ब्राजील ) में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो के दृष्टिगत कोविड संक्रमण दर में नियंत्रण हेतु भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं तत्बंध में संक्रमण के प्रकरणों की त्वरित पहचान, आईसोलेशन, प्रबंधन तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय करेंगे।
1. अस्पताल में आने वाले वाले Influenza Like Illness एवं SARI के प्रत्येक प्रकरण की कोविड जांच करावें ।
2. प्रत्येक भर्ती मरीज एवं उनके साथ रहने वाले का भी कोविड जांच करायें।
3. प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रो में प्रदायित लक्षित कोविड सैंपलिंग की जांच करें।
4. विदेशो से यात्रा कर जिले में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कोविड जांच करें प्रभावित व्यक्तियों की जानकारी तत्काल अधोहस्ताक्षरकर्ता को उपलब्ध करायें तथा उनका मानक प्रक्रिया के तहत उनका होम आईसोलेशन एवं उनको लगातार निगरानी करें
5. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण के दौरान लोगो को जागरुक करें कि भीड़ भाड़ वाले जगहो की यात्रा कुछ दिनो के लिए टाल देवे तथा मास्क का उपयोग करें तथा क्या करें तथा क्या न करें इत्यादि जरूरी सावधानी के बारे में लोगों को बतायें।
6. ग्रामीण अंचलों में कोटवार के द्वारा मुनादी किया जावे तथा मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार-प्रसार किया जावें।
7. ग्राम पंचायत सचिव पटवारी के द्वारा पलायन के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान जाने वाले लोगो का पंजीबध्द करें तथा निगरानी किया जाये।
8. कोरोना वायरस से संबंधित एडवाईजरी को समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में डिस्प्ले करें तथा रैपिड रिस्पोंस टीम को सक्रिय कर आम जनता के उचित परामर्श के लिए उनके मोबाईल नम्बर को डिस्प्ले करें।
9. मितानिनों द्वारा अपने कार्यक्षेत्रो में लोगो का जनजागरुकता अभियान किया जायें।
10. समुदाय में क्लस्टर में पाये जाने वाले धनात्मक प्रकरणों की जांच कर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर मॉनिटरिंग किया जावे एवं लक्षण आने पर सैंपल लिया जायें। अतः उक्त सबंध में दिये गये दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें
0 Comments