राज्योत्सव मेला प्रदर्शनी व फूड जोन के आयोजन अवधि दिनांक 06.11.2022 तक वृद्धि


राज्योत्सव स्थल में  राज्योत्सव "मेला प्रदर्शनी व फूड जोन" के आयोजन अवधि दिनांक 06.11.2022 (दिन रविवार) तक वृद्धि

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, राज्योत्सव का कार्यक्रम 3 दिन और चलने की घोषणा किया । इस घोषणा के साथ बताया कि तीन दिन और सभी स्टॉल खुले रहेंगे, इससे सभी दुकानदारों को व्यवसाय का मौका मिलेगा साथ ही सभी नौकरी पेशा एवं अन्य नागरिक यहां खरीदारी कर सकेंगे।


मुख्यमंत्री ने  यहां आए सभी कलाकारों का  स्वागत किया। उन्होंने कहा 22 साल से स्थापना दिवस मना रहे हैं, साथ में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव मना रहे हैं, इससे खुशी दोगुनी हो गयी है। शिल्प कला के स्टॉल में सबसे ज्यादा भीड़ लगना हमारे कलाकारों का सम्मान है। सरकारी योजनाओ पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि- लगातार पिछले 4 साल से सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। शिक्षा और संस्कृति में बहुत कार्य हुआ है। पूरी दुनिया मे आदिवासी नृत्य महोत्सव सिर्फ छत्तीसगढ़ में हो रहा है। आदिम संस्कृति सभी को जोड़ने का कार्य करती है। छत्तीसगढ़ के मंच के माध्यम से ये पूरा देश और दुनिया देख रही है

इस राज्योत्सव कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे।  एयरपोर्ट पर उन्हें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लेने पहुंचे। गुलाब के फूलों का गुलदस्ता झारखंड के मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।

तीन दिनों के लिए बढ़ा मेला अब 6 नवम्बर तक चलेगा मेला

व्यव्सयियों , कलाकारों के आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से मुख्य मंत्री श्री बघेल ने राज्योत्सव को 6 तक बढ़ाने की घोषणा की.राज्योत्सव के अवसर साइंस कॉलेज में चल रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी तीन दिनों तक के लिए और बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन समारोह हो रहा है, मगर लोगों की मांग पर राज्योत्सव में लगाई विभागीय प्रदर्शनी, मेला और फूड जोन को आगामी 6 नवम्बर तक चलेगा।


राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन एक साथ किया गया है। यहां गेंड़ी नृत्य का प्रदर्शन अनिल कुमार गढ़वाल टीम ने किया। छत्तीसगढ़ प्रथम पर्व हरेली के अवसर पर यह नृत्य किया जाता है। यह नृत्य रामायण काल से भी अधिक पुराना है। लोक श्रृंगार भारती के कलाकारों ने आज भी इसे संजो कर रखा है। हारमोनियम एवं मांदर की थाप पर गेंड़ी नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।


राज्य शासन द्वारा राज्य की राजधानी रायपुर साईंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव मेला व प्रदर्शनी वर्ष 2022 दिनांक 01.11.2022 से 03.11.2022 तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया था। आम जनता की राज्योत्सव स्थल में सहभागिता को देखते हुए राज्योत्सव "मेला प्रदर्शनी व फूड जोन" के आयोजन अवधि को दिनांक 06.11.2022 (दिन रविवार) तक वृद्धि किया गया है।



Post a Comment

0 Comments