दो दिवसीय शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


दो दिवसीय शाला प्रबंधन समिति SMC प्रशिक्षण संपन्न

बालक आश्रम एवं शासकीय नवीन माध्यमिक शाला अम्बेली जिला बीजापुर में दो दिवसीय शाला प्रबंधन समिति SMC प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
मां सरस्वती प्रतिमा की पूजा अर्चना तथा एसएमसी सदस्यों का स्वागत करके प्रशिक्षण की शुरुआत किया गया। SMC प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों की पढ़ाई में रूचि जागृत करने में एवं पालकों को विद्यालयीन गतिविधियों में सक्रिय करने के उद्देश्‍य पर आधारित था।

पालकों का स्कूली गतिविधियों में सक्रियता से बच्चों की पढ़ाई में क्या लाभ होता है एवं निष्क्रियता से बच्चों की पढ़ाई पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाला त्यागी बच्चों में एवं लगतार अनुपस्थित बालकों को शाला भेजने का अनुरोध किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति की भूमिका एवं दायित्वों के बारे में चर्चा किया गया।  

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति (SMC) के अध्यक्ष श्री रमेश वेलादी जी उपाध्याय श्री मासों राम पोयाम (उपसरपंच ग्राम अम्बेली) एसएमसी  सदस्य श्री जोगोराम पोयाम, श्री मडडा पोडियम, श्री गोबेद,  श्री संतू माडवी, श्री बामन राम पोयाम, श्री भीमा राम मुचाकि श्री सुक्कुराम पल्लो,  श्री दुल्गो राम वेको,  श्रीमति सोमड़ी बाई, श्रीमती बुधरी बाई,  श्रीमती हिड़मे बाई, श्रीमती लिंगो बाई, श्रीमती सनको बाई, श्रीमती काड़े बाई,  एवं अन्य सदस्य तथा श्री सोमाराम पोंदी (बालक आश्रम प्रधानाध्यापक), श्री देवेंद्र शाह मंडावी (अधीक्षक), श्री एल.के.मरावी (प्रधानाध्यापक - माध्यमिक शाला), श्री एच. सी. साहू (शिक्षक), श्रीमती विमला चिडियम,  रमेश नागुल, हिड़मा, किशोर (भृत्य), दसरू कोवासी, दशा राम पोयाम, चैतु,राजू पोयाम (रसोईया)  ललित पोयाम (सफाई कर्मचारी) आदि अपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments