बाल दिवस मनाने पुलिस अधीक्षक महोदय वनांचल क्षेत्र प्राथमिक शाला केरेगांव स्कूल पहुंचे

बाल दिवस मनाने पुलिस अधीक्षक महोदय वनांचल क्षेत्र प्राथमिक शाला केरेगांव स्कूल पहुंचे

केरेगांव के स्कूली बच्चों ने बाल दिवस में धमतरी पुलिस अधीक्षक महोदय को अपने बीच पाकर हुए गदगद

कल दिनांक 14-11-22 को *बाल दिवस* के दिन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री #प्रशांत_ठाकुर, वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम केरेगांव के प्राथमिक शाला केरेगांव पहुंचे जहां स्कूली बच्चों के साथ बाल दिवस मनाये।
 स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किये।
 इस दौरान उन्होंने अपना परिचय एवं सभी छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त किये एवं सभी बच्चों को पेन,कापी, चाकलेट वितरण किये एवं बच्चों से भी सहज भाव से बातचीत करते हुए उन्हें अच्छा पढ़ाई करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन किया गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्र छात्राओ एवं बच्चों से मिल कर उनके साथ खीर पूड़ी का आनंद लिया, बच्चों के द्वारा बनाए भेल, मुगेड़ी का स्वाद लिए एवं बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल कार्यक्रम का आनंद लेकर उन्हें बाल दिवस की बधाई दिए।

साथ ही बच्चों को क्या क्या बनना चाहते हो पूछने पर किसी ने कलेक्टर तो किसी ने एसपी. तो किसी ने इंजीनियर,डॉक्टर, टीचर,आर्मी बनने की एवं ज्यादातर बच्चों ने पुलिस बनने की इच्छा जाहिर किये ।
बच्चों को साफ सफाई एवं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने के बारे में  भी बताया गया। 

स्कूली बच्चों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए। 

साथ ही पालको के द्वारा स्कूल में बच्चों को सिलाई सिखाने के लिए सिलाई मशीन और मास्टर का व्यवस्था किया गया है जिसके लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पालकों के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा किया गया। 

इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला केरेगांव स्कूल के प्रिंसिपल एम०एस०मरकाम, प्रधान पाठक सतीश कुमार रंगारी, शिक्षक स्टाफ, गणमान्य नागरिक एवं थाना प्रभारी केरेगांव उनि. श्री संतोष साहू एवं स्कूली बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments