बच्चा चोर गिरोह न्यूज़ FAKE खबर रायपुर पुलिस ने जारी किया एक्सपोज़र प्रेस विज्ञप्ति



बच्चा चोर गिरोह न्यूज़ FAKE खबर 

प्रदेश में कोई गिरोह सक्रिय नहीं संदेह हो तो पुलिस को बताएं


रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बच्चा चोर अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा कोई पंपलेट जारी नहीं किया गया है ऐसा कोई गिरोह सक्रिय नहीं है किसी पर संदेह हो तो मारपीट में करें पिछले कुछ समय से इस तरह की अफवाह फैल रही है कि छत्तीसगढ़ में बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है जिसको लेकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सअप ग्रुप में सकुर्लेट हो रहे है जिससे पुलिस द्वारा जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नही है। दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें आरोपी गिरफ़्तार हैं। बाकी ऐसा कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है। बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर समझकर मार पीट की घटनायें भी हो रही है।


अतः इस तरह के अफवाहो पर पर भरोसा ना करें। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जाँच तत्काल की जाएगी।


राजधानी में 12 बच्चे चोरी की अफवाह



पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रायपुर शास्त्री बाजार में 12 बच्चो की चोरी करते पकड़ाए करके एक फेक विडियो वायरल हो रहा है। वास्तव में माना एसओएस चिल्ड्रन विलेजर्स इंडिया के 10 बच्चे को लेकर वहाँ के स्टॉफ कपड़ा खरीदने गोलबाजार आये थे। जिसे कुछ शरारती तत्व केलोग बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर भीड़ इकट्ठा कर लिए थे जिसे मौके पे जाकर सभी बच्चों और स्टाफ को लेकर थाना लाकर माना थाना और एस ओ एस से तस्दीक किया गया सभी बच्चे एस ओ एस होने पाए गए। बच्चा चोरी गिरोह की अफवाह पर भरोसा ना करें। संदेह होने पर पुलिस के संज्ञान में लाएँ ।

Post a Comment

0 Comments