जगदलपुर में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी



जगवलपुर शहर में अवैध नशीली . दवाओं की तस्करी

जगवलपुर शहर में अवैध नशीली . दवाओं के साथ 5 तस्करों पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। बोधघाट थाना कोतवाली थाना और परपा थाना की संयुक्त करवाई में पुलिस ने नायमुण्डा इलाके में घेराबंदी कर लगभग 5 लाख रुपये की नशीली दवाइयों को पकड़ा है। पकड़े गए दवाइयों की कीमत 4 लाख 57 हजार बताई जा रही है। पत्रिका ने इस मामले में पहली ही खबर प्रकाशित किया था।

बस्तर पुलिस का सराहनीय कार्य

बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि शहर के नयामुण्डा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध नशीली कैप्सुल एवं सीरप का संग्रहण कर तस्करी किये जाने की मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा एवं कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा के दास गली में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर 5 संदेहियों को पकड़ा गया। जिनमे तक्षक माने, सम्यक नाहटा, दहू उर्फ हरीश सोनी, विवेक शर्मा उर्फ काके, रीतेश सिंह उर्फ रिंकु सभी निवासी जगदलपुर को तलाशी लेने पर सभी के पास से प्रतिबंधित नशीली सीरप मोनोकॉफ प्लस कुल 11 कार्टुन में 1100 शीशी कुल मात्रा 110 लीटर एवं नशीली प्रतिबंधित कैप्सुल पीवॉन स्पाज प्लस, 50 डिब्बा जिसमें 12000 नग कैप्सुल मिला। यह दवाई प्रतिबंधित एवं नशीली दवा की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

नशीली दवाईयो की अनुमानित कीमत 4,57,600

जप्तशुदा नशीली दवाईयो की अनुमानित कीमत 4,57,600 रूपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो, 2 मोटर साइकिल, 7 मोबाईल और 20000 रुपये नकद बरामद किया है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर पृथक से कार्यवाही किया जाएगा।

नशीली दवाई यहाँ खपाने की थी योजना


मामले के सभी आरोपी जगवलपुर के स्थानीय निवासी है, जिसमें आरोपी तक्षक माने, सम्यक नाहटा उर्फ सोनू और विवेक शर्मा उर्फ काके के द्वारा ओडिशा, बिहार एवं गुजरात से उक्त प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयां कोरियर के माध्यम से जगदलपुर मंगाते थे एवं आरोपी हरीश सोनी उर्फ दद्दू के द्वारा अपने आटो से उक्त नशीली दवाईयों को कोरियर से प्राप्त कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाया जाता था। तत्पश्चात तक्षक माने, सम्यक नाहटा उर्फ सोनू, विवेक शर्मा उर्फ काके और रितेश सिंह के द्वारा नशीली दवाईयों का संग्रहण कर अलग-अलग क्षेत्रो में पहुंचाकर बिक्री कराया जाता था। उक्त नशीले पदार्थों का मुल्य तस्करो के द्वारा दोगुना से भी अधिक मूल्य पर अवैध रूप से विक्रय किया जाता था। इन दवाईयों को आरोपियों के द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के दौरान जगदलपुर शहर में बड़े पैमाने पर खपाने की योजना थी।



Post a Comment

0 Comments