जतमई माता मंदिर में क्न्वार नवरात्री में भव्य नवरात्र मनोकामना ज्योति कलश स्थापना
मां जतमई धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष क्न्वार नवरात्री भव्य नवरात्र मनोकामना कलश ज्योति प्रज्वलित किया जायेगा, इस प्रयोजन से जय मां जतमई ग्राम सभा संचालन समिति द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ ज्योति कलश के कक्ष को व्यवस्थित किया जा रहा है। प्रसिद्ध जतमई धाम में क्वांर नवरात्रि पर मनोकामना दीप ज्योति कलश रसीद कटना प्रारंभ हो गया है।
इस अवसर पर जत्मई धाम में प्रतिवर्ष चैत्र एवं क्न्वार नवरात्र में 9 दिनों तक भव्य मेले का आयोजन होता है, जत्मई धाम में प्राकृतिक झरने का मनोरम दृश्य छत्तीसगढ़ एवं बाहर राज्य के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है.
इसे भी पढ़े CM बघेल के 15 महत्वपूर्ण फैसले
जय मां जतमई ग्राम सभा संचालन समिति जतमईगढ़ पदाधिकारी अध्यक्ष राधेश्याम ध्रुव, उपाध्यक्ष गिरधर ध्रुव, सहउपाध्यक्ष कृपा राम ध्रुव, सचिव चरण सिंग दीवान, सहसचिव बहुर सिंग ध्रुव, कोषाध्यक्ष दूज राम ध्रुव, सहकोषाध्यक्ष डेरहा रामध्रुव, समिति के संरक्षक सरपंच दुलारी ध्रुव, जगत राम कमार ग्राम पटेल, कुशल सिंग ध्रुव ग्राम पटेल, आनंदराम ध्रुव ग्राम पटेल, पुनीत राम ध्रुव ग्राम पटेल सहित अन्य लोग जुटे हैं।
0 Comments