नवनियुक्त हिन्दी माध्यम के व्याख्याताओं के दूसरे चरण की ट्रेनिंग 19 सितम्बर से


 

SCERT रायपुर द्वारा हिन्दी माध्यम के नवनियुक्त व्याख्याताओं के ट्रेनिंग हेतु दूसरे चरण की सूची जारी

नवनियुक्त हिन्दी माध्यम के व्याख्याताओं का Induction Training दिनांक 12.09.2022 से प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। उक्त अनुक्रम में द्वितीय चरण 19.09.2022 से 23.09.2022 तक आयोजित किया जाना है। उक्त पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रायपुर के विभिन्न संस्थानों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रति सप्ताह 475 व्याख्याताओं का प्रशिक्षण होना है। तत्संबंध में दूसरे चरण के लिए व्याख्याताओं को प्रशिक्षण हेतु सूची जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- CGTET2022 Exam के लिए एडमिट कार्ड जारी

सूची का अवलोकन कर प्रशिक्षनार्थी निर्धारित तिथि के पूर्व संध्या को निर्धारित स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें.


















Post a Comment

0 Comments