IGKV PAT online counselling jari



IGKV Raipur ONLINE COUNSELING JARI

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ अंतर्गत मान्यता प्राप्त  शासकीय एवं निजी महाविद्यालय में पी. ए. टी. के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग जारी है.

विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है, किसी भी परेशानी, त्रुटि अथवा कॉउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर होने से बचने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर लेवें।

कॉउंसलिंग प्रक्रिया में कौन कौन से दस्तावेज चाही गई है उसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए नई नीति क्या है पूरी जानकारी पढ़ें

ऑनलाइन पंजीयन हेतु दिशा निर्देश

  • ऑनलाइन काउंसिलिंग के समस्त चरणों के लिये अभ्यर्थियों को केवल एक बार ही पंजीकरण करना होगा।  
  • PAT कॉउंसलिंग प्रक्रिया 2022-23  में समस्त श्रेणी एवं वर्ग के ओवरआल रैंक 01 से लेकर अन्त तक सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
  • निर्धारित तिथि के समाप्ति के बाद पुनः पंजीकरण की सुविधा सम्पूर्ण काउंसिलिंग कार्यक्रम के दौरान प्रदान नहीं किया जाएगा। 
  • पंजीकरण हेतु आवश्यक
  1. पी. ए. टी. का रोल नम्बर, 
  2. व्यापम में दर्ज जन्म तिथि, 
  3. स्वयं के मोबाइल नम्बर, 
  4. फोटो, 
  5. हस्ताक्षर 
  6. समस्त दस्तावेजों की स्कैन प्रति (JPG) को तैयार कर लेवे

  • कॉउंसलिंग पंजीयन हेतु वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जायें
  • Admission 2022 23 को क्लिक करें। 
  • UG Admission में क्लिक करें
  • इसमें  PAT एवं PET दिखाई पड़ेगा |

  • PAT को क्लिक कर साइन अप पर जाएं | 
  1. साइन अप पेज मे अपना PAT का रोल नंबर
  2. PAT में दर्ज जन्मतिथि डालें
  3. अब अभ्यर्थी का पूरा नाम, माता-पिता का नाम, PAT का मेरिट रैंक दिखायी देगा। 
  4. इसमें मोबाइल नम्बर भरना होगा। 
  • टीप:-छात्र वही मोबाइल नम्बर पंजीकृत करे जिसे वह उपयोग करता है। 
  • अभ्यर्थी अपना पासवर्ड  सेट करें 
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के पश्चात Get OTP क्लिक करें| 
  • मोबाइल में प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।
  • आपका पंजीयन सक्सेसफुल का msg आएगा।

टीप:- मोबाइल पर प्रवेश / काउंसिलिंग सम्बन्धी जानकारी प्रेषित नहीं की जावेगी।

  • पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करें
  • कॉउंसलिंग आवेदन फॉर्म भरने का पेज खुलेगा। 
  • इस पेज में अभ्यर्थी को स्वयं से संबन्धित जानकारी भरनी होगी, व्यापम में पूर्व में दर्ज जानकारी दिखाई देगी


टीप: कॉउंसलिंग फॉर्म में आवेदक का नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि श्रेणी ( केटेगरी) में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

  • अन्य जानकारी भरकर Save करें एवं Next क्लिक करें |
  • स्वयं से संबन्धित शैक्षणिक जानकारी भरने का पेज खुलेगा, 
  • इसमें अपना स्कैन फोटो (50 KB से कम) एवं हस्ताक्षर (20 KB से कम) अपलोड करें, आवश्यक जानकारियों दर्ज कर Save करें एवं Next क्लिक करें।

  •  शासकीय एवं निजी कृषि, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालयों की सूची दिखाई देगी। 
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु इस सूची से महाविद्यालयों का प्राथमिकता अनुसार चयन करना होगा। 
  • समस्त महाविद्यालयों का प्राथमिकता अनुसार चयन करना अनिवार्य है।  

  • शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कुछ शासकीय महाविद्यालयों में"SFS - Self Financed Seat " की भी सीटें होंगी | 
  • "SFS" की सीटों पर प्रवेश लेने वाले अभियार्थियों को प्रवेश एवं अध्ययन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क Rs. 50,500/- प्रति सेमेस्टर का भुगतान करना पड़ेगा, यह शुल्क शासकीय महाविद्यालयों की Free Seat" से अधिक होगी | 
  • "SFS" की सीट किसी श्रेणी में रिक्त रह जाने के स्थिति में उन सीटो का अन्य श्रेणी में परिवर्तन नहीं होगा | 

  • अभ्यर्थी ध्यान रखे महाविद्यालय चयन हेतु उन्हें सर्वप्रथम इस बात का चयन करना होगा की वह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालयों की केवल "Free Seat पर प्रवेश लेना चाहता है या शासकीय एवं निजी कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालयों की "Free Seat" के साथ साथ शासकीय महाविद्यालयों की SFS" सीट पर भी प्रवेश लेना चाहता है। 

  • अभ्यर्थी द्वारा अंतिम रूप से चयन किये गए, इस आप्शन का काउन्सलिंग प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जावेगा। 
  • अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों का चयन करे जिनको अपलोड करना हैं, जो आपकेप्रकरण के अनुसार आवश्यक है। 

  • दस्तावेज हेतु निर्धारित फ़ाइल टाइप एवं साइज़ निम्नानुसार है:

  1. फ़ाइल टाइप जे. पी. जी. (JPG)
  2. प्रत्येक प्रमाण पत्र 500 KB से अधिक नहीं होना
  3. 10वीं मार्कशीट, 
  4. 12वीं मार्कशीट (मार्कशीट के साथ साथ प्रतिशत कन्वर्शन फार्मूला यदि मार्कशीट पर प्रतिशत नही लिखा हो), 
  5. स्थायी जाति प्रमाण पत्र, 
  6. अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय प्रमाण पत्र, 
  7. छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण पत्र, 
  8. स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के अंतर्गत आरक्षण हेतु प्रमाण पत्र, 
  9. नक्सल पीड़ित प्रमाण पत्र, 
  10. कृषक प्रमाण पत्र, 
  11. विकलांग प्रमाण पत्र, 
  12. कमजोर पिछड़ी जनजाति प्रमाण पत्र, 
  13. भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (अभ्यर्थी के प्रकरण के अनुसार जो आवश्यक है उसे स्कैन करना है तथा अपलोड करना है). 

नोट: आय प्रमाण पत्र वर्ष 2021 से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।


  • दस्तावेजों को केवल निर्धारित साइज एवं टाइप में ही अपलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी ध्यान देकि स्केन दस्तावेज़ पढ़ने योग्य अवश्य होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकेगा |
  • अभ्यर्थी की फोटोअभ्यर्थी के हस्ताक्षर 50 KB से अधिक नहीं JPEG/JPG होना चाहिए। PDF 20 KB से अधिक नहीं JPEG/JPG/ होना चाहिए | 
  • अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन फार्म में जिस वर्ग एवं श्रेणी (OBC / SC / ST / PH / Naxal Affected / Weaker Schedule Tribe / Female / Krishak / Freedom Fighter / Ex Service Man) को भरा हैं वही वर्ग एवं श्रेणी काउंसिलिंग के सभी चरणों में मान्य होगी। इसमें किसी भी प्रकार का सुधार पंजीयन तिथि समाप्त होने के पश्चात नहीं किया जा सकेगा
  • दस्तावेज़ अपलोड होने के पश्चात Save करें एवं Next को क्लिक करे | 
  • ऐसा करने पर पूरा आवेदन फॉर्म कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। अभ्यर्थी समस्त बिन्दुओं का परीक्षण कर ले, यदि त्रुटि है तो सुधार करें। यदि सुधार आवश्यक हो तो, सुधार करने के लिए "Back to Edit button को क्लिक करें तथा सभी सुधार करने के पश्चात् अंत में "Final Submit" को क्लिक करें। इससे आवेदन फॉर्म जमा हो जावेगा।
  • "Final Submit" क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के लिए फीस जमा करने की स्क्रीन उपलब्ध होगी। इस पर "Confirm button क्लिक करने से Payment Gateway पर Redirect किया जावेगा । 
  • सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग हेतु काउंसिलिंग फीस रूपये 500/- एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु रूपये 300/- निर्धारित है।
  • काउंसिलिंग फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी। इस हेतु दर्शाये गए बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है। काउंसिलिंग फीस का भुगतान वह पंजीकरण की अंतिम तिथि तक कर सकता है। यह फीस किसी भी स्थिति में, चाहे प्रवेश हो अथवा ना हो, वापस नहीं की जावेगी ||
  • काउंसिलिंग फीस जमा होते ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर रिसिप्ट एवं आवेदन फॉर्म दिखाई देगा एवं अभ्यर्थी पंजीकृत हो जावेगा। 
  • प्रिंट क्लिक कर आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेंवें यदि Unsuccessful 1 Payment का मैसेज दिखाई देता है तो अभ्यर्थी को पुनः Payment करना आवश्यक होगा। 
  • इस हेतु अभ्यर्थी को पुनः अपने आई.डी. एवं पासवर्ड से लॉगइन कर भुगतान करना होगा |
  • ऑनलाइन फीस का भुगतान कर देने के पश्चात् अभ्यर्थी अपने पंजीयन फार्म में आवश्यक सुधार पंजीयन तिथि से पूर्व कर सकते हैं, 
  • ध्यान देवे कि अभ्यर्थी केवल अपने श्रेणी में सुधार नहीं कर सकता, जिस श्रेणी से उसने अपना पंजीयन प्रथम बार किया था। 
  • अभ्यर्थी पुनः लॉगइन करें जहाँ पर उन्हें उनके भरे गए फार्म के निचे सुधार हेतु "Edit your Application लिंक को क्लिक करे, और आवश्यक सुधार कर के पुनः अपने एप्लीकेशन फॉर्म का "Print out " ले लेवे।


Post a Comment

0 Comments