14580 में से नवनियुक्त 7910 शिक्षकों का 5 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, रायपुर द्वारा 14580 में से हिन्दी माध्यम के नवनियुक्त 7910 शिक्षकों का 5 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, शंकर नगर रायपुर में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें :-शासकीय स्कूलों में मासिक आकलन परीक्षा जुलाई 2022 नवनियुक्त शिक्षकों के भरोसे
प्रशिक्षण कहाँ आयोजित होगा नीचे पढें
अतिरिक्त संचालक SCERT छत्तीसगढ़, रायपुर के पत्र क्र. / परिषद् / अधि. प्रशिक्षण / हि. मा. / 2022/ 2710 रायपुर दिनांक 27/09/22 के माध्यम से नवनियुक्त 2184 सहायक शिक्षक, 2832 शिक्षक, 2894 व्याख्याता कुल 7910 हिन्दी माध्यम शिक्षकों को अपने पदस्थ ज़िले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्तर पर स्त्रोत व्यक्ति के रूप में नामांकित/चिन्हांकित किया गया है, तत्संबंध में अधिस्थापन के पूर्व 5 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स आवासीय प्रशिक्षण, SCERT परिषद शंकर नगर रायपुर में आयोजित किया गया है।
किस तिथि को प्रशिक्षण रखा गया है?
उपरोक्त पत्रानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 अगस्त 2022 से 05 अगस्त 2022 तक रखा गया है। अतिरिक्त संचालक SCERT छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि 7910 नामांकित/चिन्हांकित किये गए स्त्रोत व्यक्ति को प्रशिक्षण प्रारंभ दिनांक के पूर्व संध्या अर्थात 31 जुलाई 2022 को उपस्थित होना अनिवार्य है।
शिक्षकों को यह सुविधाएं प्रशिक्षण स्थल पर दिया जाएगा।
प्रशिक्षण स्थल पर आवासीय सुविधा
यात्रा भत्ता शासकीय नियमानुसार परिषद् द्वारा देय होगा
महत्वपूर्ण तिथि एवं स्थान
प्रशिक्षण स्थल :- एस.सी.ई.आर.टी., रायपुर
समय
प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5.30 तक
दिनांक 01 से 05 अगस्त 2022 तक
0 Comments