ज़िला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने छात्रों की जानकारी Google Form से ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए



DEO BIJAPUR  ने छात्रों की जानकारी गूगल फॉर्म से ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए

ज़िला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने वि.ख. बीजापुर/भैरमगढ़ / भोपालपटनम / आवापल्ली के समस्त संस्था प्रमुखों प्राथमिक शाला / माध्यमिक शाला / आश्रम शाला / पोटा केबिन/हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालय को अपने संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी दिनांक 10/08 / 2022 तक ऍन्ट्री करने के निर्देश दिए है।

ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार https://forms.gle/vn7yFqwp31vxxAQp9 लिंक के माध्यम एंट्री कार्य पूर्ण करना है।

इसे भी पढ़ें: राज्य शासन ने नई ट्रांसफर नीति 2022 की रूपरेखा तैयार की।

गूगल फॉर्म ऑनलाइन लिंक कहाँ से प्राप्त करें?

इस  Article के नीचे गूगल फॉर्म  का लिंक दिया गया है जिसमें क्लिक करके सीधे ऑनलाइन एंट्री कार्य किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथि: 

जानकारी ऑनलाइन सबमिट करने की निर्धारित अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022

किन चरणों मे जानकारी सब्मिट करना है?

गूगल फॉर्म क्या क्या जानकारी चाही गई है, एवं किन चरणों में जानकारी सबमिट करना है, जानने के लिए नीचे पूरी जानकारी पढ़े-

जाति प्रमाण पत्र, पाठ्यपुस्तक व गणवेश की जानकारी 

  • ब्लॉक चुनें
  • संकुल चुनें
  • विद्यालय का नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें
  • स्कूल UDISE कोड भरें
  • स्कूल का स्तर चुनें(प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/हाई/हायर सेकंडरी)
  • कक्षा चुनें

टीप:- तारांकित फील्ड को भरना अनिवार्य है।

  • छात्र का First Name भरें*
  • छात्र Middle Name भरें। 
  • छात्र का surname भरें*

टीप: सभी जानकारी अंग्रेजी के केपिटल लेटर में भरें

  • छात्र आधार नंबर भरे
  • छात्र दाख़िल खारिज प्रवेश क्रमांक दर्ज करें*
  • छात्र के पिता का नाम*
  • छात्र की माता का नाम*

टीप: सभी जानकारी अंग्रेजी के केपिटल लेटर में भरें

  • छात्र जन्म तिथि*
  • छात्र का पता* 
  • माता-पिता का मोबाइल नंबर 
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध है या नहीं* 

हाँ नहीं चुनें

  • यदि हाँ तो जाति का उल्लेख करें 
  • विद्यार्थी के पास पाठ्य पुस्तक उपलब्ध है या नहीं ?* 

हाँ नहीं चुनें

  • विद्यार्थी के पास स्कूल ड्रेस उपलब्ध है या नहीं ?* 

हाँ नहीं चुनें

गूगल फॉर्म लिंक के लिए यहां क्लिक करें

https://forms.gle/vn7yFqwp31vxxAQp9

कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें





Post a Comment

0 Comments