एसपी ने किया मगरलोड थाने का निरीक्षण
■ लंबित शिकायतों की समीक्षा की परिसर तथा कार्यालय कक्ष को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए
जिले के थानों को चुस्त-दुरूस्त रखने पुलिस अधीक्षक समय-समय पर निरीक्षण करते हैं। इस बार एसपी ने मगरलोड थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
थाना निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मगरलोड थाना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने हवालात सामान, रोजनामचा, जरायम अपराधों की समीक्षा, आकस्मिक मृत्यु प्रकरण लंबित शिकायतों की समीक्षा कर दस्तावेजों को खंगालते हुए जानकारी ली। इसके साथ ही कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देख साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सभी दस्तावेज एवं अन्य सामान का रखरखाव व्यवस्थित पाया गया। कुछ कमी पाए जाने पर उन्हें तत्काल पूरा करने निर्देशित दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण में थाना को संतोषजनक पाया।
इसे भी पढ़ें:पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या पर राजकीय शोक की घोषणा
बंदूक लायसेंस, पेंशनदार, आर्म्स की भी बारीकी से जांच पड़ताल की। लंबित शिकायत, लंबित अपराधों एवं लंबित मर्ग के तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी, निरीक्षक राजेश जगत, निरीक्षक दीपा केवट, एएसआई डीएस नेताम सहित थाने के अन्य कर्मचारी थाना परिसर में उपस्थित थे।
0 Comments