बीजापुर कलेक्टर का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
बीजापुर। मूसलाधार तेज बारिश के कारण रिहायशी डुबान क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने के लिए बीजापुर कलेक्टर आकस्मिक निरीक्षण दौरे पर रहे। इस दौरान माननीय कलेक्टर बीजापुर, श्री राजेन्द्र कटारा जी, एस पी आंजनेय वैष्णव तथा अन्य प्रशासनिक अमला, भैरमगढ़ ब्लॉक के प्रभावित डुबान क्षेत्रों कोडोली, मिंगाचल, कुटरू-बेदरे का निरीक्षण किया गया एवं बाढ़ से क्षति का मुआयना किया गया।
कलेक्टर कटारा जी ने राज्य नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग एवं SDM श्री हेमंत भुआर्य को बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के क्षतिपूर्ति की राशि स्वीकृत करने एवं बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढें:- बीजापुर जिले में कौन क्या अधिकारी है जानें इस पोस्ट में
CRPF कैम्प का मुआयना
चेरपाल, मिनगाचल नदी पर बाढ़ का पानी उफान पर रहा, सड़को पर लकड़ियां जाम होने से आवागमन बाधित रहा जिसे पुलिस जवान की सहायता से हटवाया गया। भैरमगढ़ ब्लॉक के कोडोली के दो ग्रामीणों का मकान भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके क्षतिपूर्ति के लिए SDM को तत्काल मुआवजा राशि स्वीकृत कर संबंधित को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। CRPF कैम्प पोंजेर, मिंगचल एवं फुंडरी में बाढ़ का पानी घुस गया था जिसका मुआयना कलेक्टर द्वारा किया गया और सामग्री सुरक्षित स्थान पर शीघ्र ले जाने एवं बोट व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों से अपील की बाढ़ की स्थिति में पुल को पार न करें एवं सुरक्षित स्थान पर रहे।
कुटरू क्षेत्र भैरमगढ़ का निरीक्षण
बेदरे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया गया। इस दरमियान कुटरू में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया। श्री कटारा जी द्वारा ठेकेदारों को भवन निर्माण, मरम्मत एवं रंगरोगन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि शाला संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि 19 मई 2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल द्वारा #भेंट_मुलाकात_कार्यक्रम के दौरान कुटरू प्रवास में ग्रामीणों के मांग पर हिंदी माध्यम विद्यालय का उन्नयन कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा किया गया था।
0 Comments