बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

 


बस्तर में मूसलाधार तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर


बीती रात बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा में शुक्रवार की रात मूसलाधार तेज बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं, इन्द्रावती नदी,  इनकी सहायक नदियों में बाढ़ का पानी लबालब भरा होने से उफान पर है रिहायशी इलाकों एवं डुबान क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, इससे ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 



क्या कारण से आवागमन बाधित रहा पढ़े पूरी जानकारी

नदी नाले उफ़ान पर होने के कारण शनिवार को आवागमन दिनभर तक बाधित रहा। रविवार को भी भारी बारिश का असर दिखा एवं जनजीवन एवं व्यापार अस्त व्यस्त रहा। नालों पर बने पुल-पुलिया की ऊंचाई बहुत कम होने के कारण, बाढ़ का पानी पुल-पुलिया के ऊपर से बह रहा था। इसके पूर्व ही बाढ़ की स्थिति में पुलिया पार कर रहे विभिन्न जगहों पर दो पहिये एवं चार पहिये वाहन के बह जाने वाले वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के कारण लोग जागरूक हुए हैं, और बाढ़ की स्थिति में पुलिया से ऊपर पानी बहने पर नदी-नाले पार करने से बचते हुए दिखाई दिए।

प्रशासन की अपील पुल के ऊपर पानी होने से रोड पर न करें

प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने पुलिया के पास बाढ़ की स्थिति में नाला पार न करने की अपील किया है ताकि जान-मॉल की हानि से बचा जा सके।


डुबान क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त 

बीजापुर ज़िले में भी भारी बारिश के चलते डुबान क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगदलपुर बीजापुर मार्ग के विभिन्न डुबान क्षेत्रों में बाढ़ का पानी सड़कों पर आ गया है मिंगाचल नदी में भारी उफ़ान के कारण निचले डुबान क्षेत्रों में पानी पुलिस कैम्प में भी पानी घुस गया है। 


भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत बन रहे दरभा पुल  के पास पुलिस कैम्प में भी पानी भर जाने के कारण कैम्प को स्कूल में शरण लेना पड़ा।



कुटरू दुर्गम क्षेत्र के आस पास के इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थी। आस पास के सभी इलाकों में नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण कुटरू टापू बना हुआ था, जनजीवन अस्त व्यस्त रहा लोग जहां थे वही पर फंसे हुवे थे। इस बारिश से अम्बेली-आकलंका नाला, फरसेगढ़-नाला में बाढ़ का पानी उफ़ान पर रहा।




www.khojkhabarcg.com


Post a Comment

0 Comments