कलेक्टर एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया


कलेक्टर एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी को विधानसभा घेराव का ज्ञापन

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 22 जुलाई 2022 को विधानसभा घेराव के लिए बीजापुर जिले के पदाधिकारियों द्वारा ज़िला कलेक्टर बीजापुर एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को ज्ञापन सौंपा गया।



सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन के क्या कारण हैं पढ़े पूरी खबर


सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कई बार आंदोलन कर चुके है, वर्तमान में सहायक शिक्षकों को 2400 ग्रेड पे दिया जा रहा है, जबकि शिक्षक वर्ग को 4200 ग्रेड पे दिया जा रहा है वही व्याख्याता वर्ग को 4300 ग्रेड पे दिया जा रहा है, इसलिए सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांग है कि इन विसंगतियों को दूर कर 4200 ग्रेड पे दिया जाए जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसलिए संघ आंदोलनरत है

इन्हें भी पढ़ें:- प्रदेश के अधिकारी/कर्मचारी 25 जुलाई से 5 दिवसीय सार्वजनिक अवकाश पर

सहायक शिक्षक फेडरेशन ज़िला बीजापुर के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम झाड़ी, ज़िला सचिव श्री राजेश मिश्रा, संगठन प्रभारी इकबाल खान जी एवं अन्य सदस्य 22 जुलाई 2022 को शालेय अवकाश पर रहकर विधानसभा घेराव की सूचना देने ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीजापुर में उपस्थित हुए। 


Post a Comment

0 Comments