स्कूलों में गेड़ी प्रतियोगिता एवं हरेली तिहार की धूम

 

स्कूलों में गेड़ी प्रतियोगिता एवं हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया|

हरेली तिहार के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हालांकि 25 जुलाई से सभी कर्मचारी अधिकारी महंगाई भत्ते की मांग को लेकर हड़ताल पर है, किन्तु नवनियुक्त शिक्षक शाला संचालन कर विविध कार्यक्रम सम्पन्न कर रहे है।

इसे भी पढें: हड़ताली कर्मचारियों के वेतन कटौती करने का फरमान जारी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक भाठागांव रायपुर में गेड़ी प्रतियोगिता

शासकीय उच्चतर माध्यमिक भाठागांव रायपुर में इस अवसर पर लट्टू भाँवरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।


जानें: बीजापुर जिले में किस पद पर कौन अधिकारी

माध्यमिक शाला साजापाली में हरेली की धूम

शासकीय माध्यमिक शाला साजापाली, खरसिया, ज़िला रायगढ़ में भी हरेली तिहार के अवसर पर शिक्षक श्री मेघनाथ साहू एवं छात्र छात्राओं ने कृषि उपकरणो की पूजा करके विविध प्रतियोगिताओ के आयोजन में सहभागी बने, स्कूल में गेड़ी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।




कुटरू, ज़िला बीजापुर में हरेली तिहारके विविध गतिविधियों का आयोजन

बीजापुर ज़िले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरू में हरेली तिहार के अवसर पर विविध खेलकूद का आयोजन एवं कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना करके मिष्ठान वितरण किया गया। शाला एवं विविध गतिविधियों के संचालन में व्याख्याता श्री उमेश कुमार वर्मा, व्यायाम शिक्षक श्री पिंगल इक्का, व्यावसायिक शिक्षक श्री निषाद गुप्ता एवं श्री देवानंद साहू, अतिथि शिक्षक श्री जोल्हे सर उपस्थित रहे।


हरेली तिहार किसानों की सुख समृद्धि की कामना


छत्तीसगढ़ में किसान भाईयों द्वारा अच्छी फसल की कामना, सुख समृद्धि के लिए श्रावण मास, कृष्ण पक्ष  की अमावस्या तिथि को हरेली तिहार के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। किसान भाई धान बुवाई कार्य सम्पन्न करके अपने कृषि उपकरणों एवं हल को नहलाकर पूजा अर्चना करते हैं।

इस उपलक्ष में किसान भाई चावल आटे एवं गुड़ से चीला रोटी, भजिया, पुड़ी आदि पकवान बनाते हैं, और गौ-माता की पूजा करते है।


इसे भी पढें: हड़ताली कर्मचारियों के वेतन कटौती करने का फरमान जारी

Post a Comment

0 Comments