BA BSC B COM merit list jari



स्नातक सभी विषयों का मेरिट लिस्ट जारी

संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में बी कॉम प्रथम, बी एस सी प्रथम , एवं बी ए प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है, संस्था द्वारा निर्देशित किया गया है कि वांछित दस्तावेजो की फोटोकॉपी जमा कर के 05 अगस्त 2022 तक प्रवेश ले सकते है।

इसे भी पढ़ें:हड़ताली कर्मचारियों का वेतन कटौती एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का फ़रमान जारी

ऑनलाईन फार्म की हार्डकापी के साथ कौन कौन से दस्तावेज जमा करें:?


आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है:-

1) 10 वी. अंकसूची, 

2) 12 वी अंकसूची 

3 ) स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र ( मूलप्रति ) 

4) जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र (ऑनलाइन QR कोड वाला)

5) आधार कार्ड 

6 ) गेप प्रमाण-पत्र (यदि किसी वर्ष गेप हो)

7) 01 पासर्पोट साईज रंगीन फोटो 

8 ) यदि किसी विद्यार्थी ने अन्य बोर्ड ( छ.ग. बोर्ड के अतिरिक्त) से अध्ययन किया है तो माइग्रेशन प्रमाण-पत्र | 

9 ) पात्रता प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो)

आवश्यक निर्देश:

महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा यह भी निर्देश दिए गए है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में ग़लत जानकारी या प्रमाण पत्रों की जांच करते समय त्रुटि पाई जाती है तो प्रवेश को निरस्त कर दिया जाएगा।

बाहरी लिंक:-

बीए प्रथम वर्ष प्रावीण्य सूची के लिए यहां क्लिक करें

बीएससी प्रथम वर्ष प्रावीण्य सूची के लिए यहां क्लिक करें

बीकॉम प्रथम वर्ष प्रावीण्य सूची के लिए यहाँ क्लिक करें

अपने मित्रों के पास अधिक से अधिक शेयर करें


Post a Comment

0 Comments