प्रदेश के अधिकारी/कर्मचारी 25 जुलाई से 5 दिवसीय सार्वजनिक अवकाश पर
छत्तीसगढ़ प्रदेश समस्त अधिकारी, कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश में समस्त अधिकारी/कर्मचारी 25 जुलाई से 5 दिवसीय अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेगा।
पहले भी सार्वजनिक अवकाश रह चुके हैं कर्मचारी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ समस्त अधिकारी कर्मचारी संघ ने अपने एक सूत्रीय माँग 34% महंगाई भत्ते की मांग को लेकर 29 जून 2022 को शासन का ध्यान आकर्षित करने एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश पर थे, परन्तु इनके माँगों पर शासन निरंकुश नज़र आया और मांग पूरा नही हो पाया है। लेकिन इस बार प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी एकजुट हो कर अपनी माँगो को लेकर आगे आ रहे हैं, ताकि सरकार इनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक ले।
इन्हें भी पढ़ें:सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक में विधानसभा घेराव की बनी रणनीति
केंद्रीय महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर सार्वजनिक अवकाश
पदाधिकारियों का कहना है कि चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के समतुल्य अधिकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का वादा किया गया था, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है, इसलिए सरकार के समक्ष 25 जुलाई से 5 दिवस तक अवकाश / हड़ताल में रहकर ध्यान आकर्षण कर शीघ्र मांग पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान शासन-प्रशासन के कार्यालयीन कार्य बाधित होने की आशंका है।
अनिश्चित काल तक जा सकता है आंदोलन
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मांग पूरा नहीं किया जाएगा तो यह आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को 32 से 34 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता दे रही है, लेकिन राज्य सरकार के कर्मचारियों को मात्र 22% महंगाई भत्ता दे रही है, जबकि चुनावी घोषणा पत्र में केंद्रीय कर्मचारियों के समतुल्य महंगाई भत्ता देने का वादा किया गया था।
सरकार यदि इनकी मांगों को पूरा करती है तो ये अवकाश/हड़ताल 5 दिवस पूर्व ही वापिस हो सकती है।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
Disclaimer:- इस पोस्ट को सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग वायरल पोस्ट के आधार पर यहाँ पोस्ट किया गया है।
0 Comments