शासकीय स्कूलों में मासिक आकलन परीक्षा जुलाई 2022 नवनियुक्त शिक्षकों के भरोसे
शासकीय स्कूलों, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए SCERT द्वारा राज्य स्तरीय मासिक आकलन परीक्षा आयोजित करने रूपरेखा तैयार की गई है।
छत्तीसगढ़ में समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं शासकीय स्कूलों के शिक्षक 25 जुलाई से हड़ताल में होने के कारण जिन स्कूलों में हॉल ही में शिक्षक नवनियुक्त हुए है उनके द्वारा मासिक आकलन परीक्षा सम्पन्न कराए जा रहे है एवं जहां जहां नवनियुक्त शिक्षक नहीं है वहां मासिक आकलन परीक्षा नही हो पा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले तीन दी दिनों से सभी शिक्षक राज्य सरकार से केंद्रीय महंगाई भत्ता अधिकारी कर्मचारी को देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारी एवं कर्मचारियों को 22% प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो कि अन्य राज्यों की तुलना के सबसे कम है। आंदोलनकारी संघ का कथन है कि वर्तमान सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में केंद्रीय कर्मचारियों के समतुल्य महंगाई भत्ता देने का जिक्र किया था।
बीजापुर ज़िले ज़िला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जुलाई महीने का मासिक आकलन परीक्षा सम्पन्न कराया जा रहा है।
बीजापुर ज़िले में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक परीक्षा सम्पन्न कराया जाएगा।
0 Comments