बीजापुर के घने जंगलों के बीच बसे ग्राम अम्बेली में क्रिकेट प्रतियोगिता
बीजापुर के घने जंगलों के बीच भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अम्बेली के पुराना पारा खेल मैदान में दिनांक 16.06.2022 से 26.06.2022 तक पंचायत स्तरीय क्रिकेट टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस पढ़े पूरी जानकारी 👈 क्लिक here
VCC क्रिकेट क्लब अम्बेली ग्राम पंचायत अम्बेली में तीसरे दिन का खेल रोमांचक ढंग से सम्पन्न हुआ।
ताड़मेर V/S अम्बेली टीम-C
पहला मैच ताड़मेर एवं अम्बेली टीम-C के बीच खेला गया। ताड़मेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ताड़मेर ने अपनी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 78 रन बनाए। 79 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अम्बेली टीम-सी के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और 60 रन पूरे किए। ताड़मेर के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अम्बेली टीम-सी को 64 रन तक समेट कर जीत हासिल किया।
सेंचुरी हिटर्स कुटरू V/S अम्बेली टीम-B
दूसरा मैच सेंचुरी हिटर्स कुटरू और अम्बेली टीम-B के बीच संपन्न हुआ। अम्बेली टीम-B ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सेंचुरी हिटर्स कुटरू ने निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट खोकर 69 रन बनाए। अम्बेली टीम-B ने इस।मैच में रोमांचक जीत हासिल किया। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ले गए। अंतिम ओवर इस मैच का निर्णायक पॉइण्ट था।
अंतिम 6 गेंदों में अम्बेली टीम-B को 15 रन बनाने थे, जो कि काफी मुश्किल सा प्रतीत हो रहा था परन्तु सेंचुरी हिटर्स कुटरू के गेंदबाज के नो बॉल, वाइड बॉल फेंकने के कारण अम्बेली टीम-B ने आसान जीत हासिल कर लिया। अंतिम 6 गेंदों में 1 नो बॉल-फ्री हिट में 1 छक्के और 1 चौके तथा 3 वाइड गेंद के कारण अम्बेली टीम-B ने 3 विकेट से जीत हासिल किया।
प्री क्वार्टर फ़ाइनल ताड़मेर V/S अम्बेली टीम-B
तीसरा मैच प्री क्वार्टर फाइनल ताड़मेर और अम्बेली टीम B के बीच खेला गया जिसमें ताड़मेर विजयी रहा।
0 Comments