कुटरू ज़िला बीजापुर में शाला प्रवेशोत्सव



कुटरू, ज़िला बीजापुर में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुटरु एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुटरू, विकासखण्ड भैरमगढ़, ज़िला बीजापुर में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत कर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

इन्हें भी पढ़िये:बस्तर में अंतर्राष्ट्रीय टर्फ स्टेडियम

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित


मुख्य अतिथि के रूप में श्री समारू लाल कश्यप जी(ज़िला पंचायत सदस्य), अर्चना बेलादी जी(जनपद सदस्य) एवं मोतीलाल सण्डरा जी शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत


कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा करके किया गया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। ततपश्चात नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया।

शासकीय माध्यमिक शाला कुटरू के छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के अंत मे मध्यान्ह भोजन कराया गया।



उक्त कार्यक्रम में श्री एच. आर. सोरी (संकुल प्राचार्य), श्री एच. आर. पोयाम(संकुल समन्वयक कुटरू), श्री आर.के.ध्रुव(प्रधान अध्यापक M/S कुटरू), श्री ए. एल. सिंग(व्याख्याता), श्री डी. एस. ठाकुर(व्याख्याता), श्री डी. के.धुर्वे(व्याख्याता), श्री डी. पी. मण्डावी(व्याख्याता), श्री शम्भू दुर्गम (व्याख्याता), श्रीमती करुणा निधि तिर्की(व्याख्याता), श्री उमेश कुमार वर्मा(व्याख्याता), श्री एस. आनन्द राव (शिक्षक), श्री गोवर्धन नेताम(शिक्षक), श्री देवानंद साहू (व्यावसायिक शिक्षक), श्री निषाद गुप्ता(व्यावसायिक शिक्षक) एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें 👉  बीजापुर के घने जंगलों के बीच बसे ग्राम अम्बेली में क्रिकेट प्रतियोगिता

Post a Comment

0 Comments