बस्तर में अंतर्राष्ट्रीय टर्फ स्टेडियम



अब खेलों की नई नर्सरी बन रहा है बस्तर


सुविधाएं भरपूर...... फुटबाल का प्रदेश में पहला टर्फ मैदान बस्तर में तैयार फीफा ने दी अंतर्राष्ट्रीय मैदान की मान्यता, प्रतिभा को मौका


प्रियदर्शनी स्टेडियम में ट्रेनिंग लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जा पायेंगे आदिवासी क्षेत्र के खिलाड़ी बस्तर अब जल्द ही खेलों के हब यानि खेलों की नर्सरी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम छत्तीसगढ़ का ऐसा पहला स्टेडियम बन गया है जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की गई हैं। फुटबाल से लेकर ऐथलेटिक्स सहित अन्य खेलों के विकास और बेहतर खेल सुविधाएं खिलाड़ियों को मिल सके इसके लिये खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम का कायाकल्प हो चुका है। इससे आदिवासी खिलाड़ी न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बस्तर व छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश और विदेश में रोशन करेंगे।


स्टेडियम हो चुके हैं ये काम


  • सिंथेटिक फुटबाल ग्राउंड
  • 400 मीटर एथलेटिक्स रनिंग ट्रैक बैडमिंटन हॉल पुनर्निर्माण
  • जिम हॉल व व्यायाम उपकरण शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम हॉल
  • फ्लड लाईट हैंडबाल ग्राउंड फ्लड लाईट टर्फ युक्त 2 टेनिस कोर्ट, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल मैदान


इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में ये काम अभी है निर्माणाधीन


  • बैडमिंटन हॉल 4 कोर्ट क्रिकेट के लिये प्रैक्टिस पिच
  • योग व अन्य खेलों के मैदान
  • सीसी सड़क व आकर्षक मुख्य द्वार
  • कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग की सुविधा
  • स्टेडियम परिसर में पर्याप्त पार्किंग
  • 20.23 करोड़ की लागत से इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम को संवारा
  • 7.47 करोड़ से टर्फ फुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक
  • 2.77 करोड़ से बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया
  • 9.99 करोड़ से स्टेडियम में बास्केटबाल, हैंडबाल, लॉनटेनिस, जिमहॉल, शतरंज, टेबल टेनिस कैरम हॉल


स्टेडियम व खेल मैदानों के लिये बनाई समिति


स्टेडियम व खेल मैदानों के संचालन के लिये खिलाड़ियों, खेलसंघों, जन प्रतिनिधियों सहित अन्य वर्ग के लोगों को शामिल करते हुये समिति का गठन किया गया है। हर खेल मैदान के लिये एक उपसमिति बनाकर संबंधित खेल के खिलाड़ियों को मैदान सौंपे गये हैं। इन मैदानों का संचालन खिलाड़ी और खेल संघ के पदाधिकारी खुद करेंगे।

Post a Comment

0 Comments