मानसून पहुंचा छत्तीसगढ़

 

मानसून पहुंचा छत्तीसगढ़


राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद जिले तक पहुंचा


जल्दी ही प्रदेभभर में मानसून सक्रिय होने की संभावना


www.khojkhabarcg.com


दक्षिण-पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दे चुका है. मौसम के जानकारों का कहना है कि परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसलिए मानसून के जल्दी ही प्रदेशभर में सक्रिय होने की संभावना है. 


मानसून 3 दिन विलंब से 16 जून को दक्षिण-पश्चिम छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून के छत्तीसगढ़ में

मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को छ. ग. में मानसून प्रवेश की घोषणा कर दी है. पूर्वानुमान था कि मानसून 13 जून को जगदलपुर में प्रवेश करेगा. लेकिन मानसून 3 दिन विलंब से छत्तीसगढ़ पहुंचा है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी जिले के साथ-साथ गरियाबंद जिले के दक्षिणी भाग में प्रवेश कर चुका है.

मध्य हिस्से में 65% कम बारिश


• मौसम विभाग के मुताबिक एक पखवाड़े में 32 फीसदी कम बारिश रेकॉर्ड की गई है. जहां एक तरफ मॉनसून की पश्चिमी शाखा अडवांस थी वहीं पूर्वी दिशा में मॉनसून तीन से चार दिन लेट है. अब तक की बात करें तो दक्षिणी इलाकों में 36 फीसदी कम वर्षा, मध्य भारत में 65 फीसदी, उत्तर-पश्चिम में 77 फीसदी कम वर्षा रेकॉर्ड की गई है. वहीं पूर्वोत्तर में 14 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. केरल में 59 फीसदी, कर्नाटक में 34 फीसदी और तेलंगाना में 23 फीसदी कम बारिश हुई. जिन इलाकों में अभी मॉनसून नहीं पहुंचा है वहां भी प्री-मॉनसून की बारिश नहीं हुई. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं.

हवा का क्षेत्र, हवा की ऊंचाई, लगातार दो दिन बारिश जैसी स्थिति के आधार पर ही मानसून के आगमन की घोषणा की जाती है.

Post a Comment

0 Comments