संकुल केन्द्र कुटरू में 21 जून को शिक्षकों द्वारा योग दिवस मनाया गया।
संकुल केंद्र कुटरू में संकुल प्राचार्य श्री एच. आर. सोरी एवं संकुल समन्वयक श्री एच. आर. पोयाम के निर्देश पर संकुल केन्द्र कुटरू के शिक्षकों द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुटरु में योग दिवस मनाया गया।
इसे भी पढ़ें 👉21 जून को ही योग दिवस क्यों मनाया जाता है?
इस अवसर पर प्रातः 7:00 बजे से शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास किया गया। व्यायाम शिक्षक श्री पिंगल एक्का द्वारा योगाभ्यास की विभिन्न विधियों का अभ्यास कराया गया। जिसमें श्री एच. आर. सोरी सर, श्री एच. आर. पोयाम सर, श्री एस. आनन्द राव सर, श्री ए. एल. सिंग सर, श्री डी. एस. ठाकुर सर, श्री डी. के.धुर्वे सर, श्री डी. पी. मण्डावी सर, श्री शम्भू दुर्गम सर, श्री उमेश कुमार वर्मा सर, श्रीमती गीता वेमुला, श्री गोवर्धन नेताम सर, श्री सोमा राम पोंदी सर, श्री हरिश्चंद्र साहू (अम्बेली), आकलंका से प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षकों ने योगाभ्यास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राथमिक शाला कुटरू में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
प्राथमिक शाला कुटरू में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, इस अवसर पर कुटरू उपसरपंच द्वारा नवप्रवेशी छात्रों को गणवेश वितरण किया गया।
0 Comments