कुएँ में गिरे बैल को डायल 112 टीम ने बाहर निकलवाकर उपचार करवाया

डायल 112 टीम सराहनीय कार्य

                 छ. ग. सरकार द्वारा आम नागरिकों की मदद के लिए शुरू की गई डायल 112 टीम सराहनीय कार्य कर रही है। डायल 112 की टीम नागरिकों के साथ साथ मूक पशुओं की मदद कर के प्रशंसा बटोर रही है, डायल 112 की टीम बैल के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर गांव वालों की मदद से कुएँ में गिरे बैल को सुरक्षित बाहर निकलवाकर मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाये और प्राथमिक उपचार करवाया गया। उक्त घटना कबीरधाम, थाना कोतवाली चौकी बाज़ार चारभाठा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुंगेलीडीह की है। डायल 112 सेवा जरूरतमंदों के काम आ रही है.

#डायल_112 के सराहनीय कार्य आपकी सेवा में।

Post a Comment

0 Comments